कोडरमा। ग्रिजली काॅलेज ऑफ एजुकेशन एवं जन्तु विज्ञान विभाग, विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के संयुक्त तत्वावधान तिलैया डैम के प्राकृतिक घटाओं में मनोरम वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अनेकों मनमोहक खेल (बाॅम्ब द सिटी, म्यूजिकल चेयर, कार्ड गेम्स, चम्मच रेस आदि) का आयोजन कर जन्तु विज्ञान विभाग के सभी विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय के सभी प्रशिक्षुओं ने भरपूर आनंद उठाया।
साथ ही स्वादिष्ट नाश्ता एवं रमणीय भोजन ने विद्यार्थियों एवं प्रशिक्षुओं को सारा दिन ऊर्जावान बनाए रखा। विद्यार्थियों एवं प्रशिक्षुओं सहित सहायक प्राध्यापकों द्वारा उक्त जलाशय में नौका विहार का आनंद उठाते हुए सेल्फी प्वाइंट में सेल्फी का लुत्फ़ उठाया। इस अवसर पर जीव विज्ञान विभाग विभागाध्यक्ष डाॅ. बीरेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि वनभोज कार्यक्रम से हम शारिरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत होते हैं, जो हमें भविष्य में आगे बढ़ने हेतु मददगार होता है।
वहीं महाविद्यालय के सचिव अविनाश कुमार सेठ ने अपने संबोधन में विनोबा भावे विश्वविद्यालय से आए सभी आगंतुकों को स्वागत करते हुए कहा कि पिकनिक विद्यार्थी जीवन के लिए विशेष महत्व रखता है जो उनको मानसिक थकान दूर कर उनको ऊर्जावान बनाती है। कार्यक्रम में दोनों संस्थाओं के विद्यार्थी, प्रशिक्षु, सहायक प्राध्यापक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों ने पिकनिक का भरपूर लुफ्त उठाया।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के मुख्य परिचालन पदाधिकारी तनिष्क सेठ, महाविद्यालय की डिप्टी डायरेक्टर डाॅ. संजीता कुमारी, झुमरीतिलैया शहर के समाजसेवी संजय अग्रवाल एवं विनोबा भावे विश्वविद्यालय के जन्तु विज्ञान विभाग के सभी प्राध्यापक एवं सदस्य ने अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में सीताराम यादव, चुन्नु कुमार, सभी प्रशिक्षु, सहायक प्राध्यापक, शिक्षेकेतर कर्मचारी एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी उपस्थित रहे।