रामगढ़। रामगढ़ और हजारीबाग के बॉर्डर पर चरही थाना क्षेत्र अंतर्गत 15 माईल में नकली शराब की पूरी फैक्ट्री संचालित हो रही थी। यहां स्प्रिट से नकली शराब बनाया जा रहा था। इसका खुलासा तब हुआ जब चरही पुलिस ने 15 माईल के गोदाम में शुक्रवार को छापेमारी की। छापेमारी के दौरान यहां स्प्रिट का एक बड़ा खेप बरामद हुआ है। साथ ही छह शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। वहां लोडर, पिकअप वैन और हाईवा जैसी गाड़ियां जब्त की गई है। इन सभी गाड़ियों में स्प्रिट भरकर गोदाम में लाया जाता था और नकली शराब की खेप उन्हीं गाड़ियों से झारखंड और बिहार राज्य के विभिन्न जिलों में खपाया जाता था।
छापेमारी के दौरान गोदाम में एक हाईवा गाड़ी (बीआर 06 जीबी 9028) जब्त किया गया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो वहां 150 गैलन में भरा हुआ स्पीरिट पाया गया। इसके अलावा वहां गोदाम में 650 प्लास्टिक के जार भी स्पीरिट से भरे मिले हैं। प्रत्येक जार में 40 लीटर स्पीरिट भरा हुआ था। इसके अलावा लोडर गाड़ी (बीआर 31 जीबी 6578 ) और पिकअप वैन (बीआर 06 एम 2374 ) को भी जब्त किया गया है।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने वहां से छह शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिसमें पंजाब राज्य के पटियाला जिला अंतर्गत राजपुरा सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत राजपुरा निवासी मनप्रीत, सिंहगढ़वा जिले के रेहला थाना क्षेत्र अंतर्गत सबोना गांव निवासी रियाजुद्दीन अंसारी, बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला अंतर्गत खानपुर थाना क्षेत्र के मसना गांव निवासी राजो महतो, मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा गांव निवासी मल्हा मांझी,कन्हाई मांझी और उमेश ठाकुर शामिल हैं।
झारखंड राज्य में शराब के इस अवैध कारोबार को बिहार के चाचा जी का संरक्षण मिल रहा था। गिरफ्तार सभी शराब तस्करों ने चाचा जी का नाम पुलिस को बताया है। साथ ही यह भी कहा है कि अवैध शराब की यह बड़ी खेप नए वर्ष में बिहार भेजनी थी। वहां नए वर्ष का स्वागत नकली शराब से वह कराने वाले थे। लेकिन पुलिस की सक्रियता से उनकी यह योजना विफल हो गई।