डोमचांच (कोडरमा)। उमा भारती हाई स्कूल जेरुवाडीह डोमचांच की आठवीं कक्षा की छात्रा सोनाली नमन देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा संचालित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में स्टेट टाॅपर रही। बताते चलें कि सोनाली को 26 दिसंबर को कोमाईकल जाॅन आॅडीटोरीयम, बिस्टुपुर जमशेदपुर में सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि इस परीक्षा में पूरे झारखंड से लगभग 2 लाख बच्चे शामिल हुए थे।
वहीं सोनाली को अखिल भारतीय गायत्री परिवार के संयोजक ताराचंद अग्रवाल ने विद्यालय परिवार एवं छात्राओं और उनके माता-पिता को बधाई दी। वहीं दूसरी ओर विद्यालय के डायरेक्टर घनश्याम मेहता बच्चों को और विद्यालय के सभी शिक्षकों को एवं उनके माता-पिता को बधाई दिए। वहीं स्टेट टाॅपर रही सोनाली नमन के माता-पिता एवं विद्यालय के प्राचार्य मिथलेश मेहता एवं उप प्राचार्य रुबी मेहता को भी सम्मानित किया गया।