पलामू। जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से सटे चैनपुर थाना क्षेत्र के गांधीपुर इलाके में चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए जुटे तीन में से दो आरोपित पकड़े गए। बाद में उनकी निशानदेही पर चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बरामद हुई। इनमें से एक बाइक शहर थाना क्षेत्र के छहमुहान से सटे रंकाराज कॉम्पलेक्स में स्थित एचडीएफसी बैंक से चोरी की गई थी।
गिरफ्तार आरोपितों में चैनपुर के बंजारी निवासी सैफ अंसारी एवं गांधीपुर के रहने वाले अमन कुमार शामिल हैं, जबकि फरार आरोपित की पहचान गांधीपुर निवासी अभिषेक विश्वकर्मा के रूप में हुई है। एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को बताया कि पल्सर बाइक (जेएच 03 एल 6975), पल्सर (जेएच03एफ3161), याम्हा (जेएच01एसी3230), एक अपाची और एक हीरो होंडा स्पेलेंडर बरामद हुईं है। दो बाइकों में रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है।
पुलिस टीम में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता, सअनि सुधीर कुमार एवं जवान शामिल थे।