WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। रांची के भाजपा विधायक सीपी सिंह ने शुक्रवार को राज्य में व्याप्त बिजली संकट को लेकर हेमंत सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता भयंकर बिजली संकट झेल रही है। यहां नियमित अंतराल में बिजली कट रही है। कुछ इलाकों में घंटों में बिजली गुल रहती है।
सिंह ने हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इतनी भीषण गर्मी में राजधानी रांची में उत्पन्न घोर बिजली-पानी संकट से जनता के बीच हाहाकार मचा हुआ है लेकिन सरकार सोई हुई है। राज्य सरकार ने बिजली न्यूनतम दर पर देने का वायदा किया था लेकिन राज्य सरकार ने आपूर्ति ही न्यूनतम कर दी। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है की जब-जब हेमंत सरकार सत्ता में आती है तब-तब यही स्थिति उत्पन्न होती है।