कोडरमा। उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में नगर प्रशासकों की बैठक हुई। बैठक के दौरान झुमरीतिलैया नगर पर्षद, डोमचांच और कोडरमा नगर पंचायत क्षेत्र में संचालित योजनाओं की प्रगति का समीक्षा करते हुए डीसी ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बैठक में डीसी ने नगर प्रशासकों को निर्देशित करते हुए कहा कि तीनों शहरी क्षेत्रों के चैक चैराहों का सौंदर्यीकरण करना सुनिश्चित करें, शहरी क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने, सार्वजनिक शौचालय के लिए स्थल चिन्हित करने, फुटपाथ में दुकान लगाने वालों को वेडिंग जोन में व्यवस्थित करने आदि का निर्देश दिया।
वहीं डीसी ने नगर प्रशासकों को अपने-अपने क्षेत्र के पार्कों व तालाबों की नियमित साफ-सफाई व जीर्णोद्धार करने, सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाने, शहरी क्षेत्रों के शहीद स्मारकों का सौंदर्यीकरण करने, सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए स्थल चिन्हित करने आदि का निर्देश दिया। मौके पर डीसी के अलावे नगर प्रशासक अंकित गुप्ता, शंभु प्रसाद कुशवाहा, नगर प्रबन्धक आदि मौजूद थे।