कोडरमा। जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चन्द्र गुग्गि और टोबैको कंट्रोल सेल की टीम के द्वारा गुरुवार को होटलों समेत अन्य प्रतिष्ठानों में छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान 12 दुकानों में तम्बाकू एवं तम्बाकू उत्पाद सम्बन्धी पदार्थ का बिक्री करते पकड़े गए, जिसके बाद ऐसे प्रतिष्ठानों के खिलाफ कोटपा एक्ट 2003 के विभिन्न धाराओं के तहत 1350 रूपये का आर्थिक जुर्माना वसूला गया।
साथ ही दोषी दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया गया की दुकानों में 6ए का साइनेज लगाएं, इसके अलावे शिक्षण संस्थानों के 100 गज की दूरी के दायरे में किसी भी प्रकार का तम्बाकू या इससे बने उत्पादों को नही बेचने अन्यथा सख्त कार्रवाई करने की बात कही गयी। अभियान के दौरान जिन दुकानों में फ़ूड लाइसेंस नही मिला उन्हें जल्द से जल्द लाइसेंस लेने आदि का भी निर्देश दिया गया। मौके पर जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के अलावे जिला परामर्शी दीपेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु कुमार आदि मौजूद थे।
छात्र-छात्राओं को मादक पदार्थों से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गयी
अभियान के दौरान उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिरसोडीह में कार्यक्रम आयोजित कर छात्र छात्राओं को तम्बाकू या इससे बने अन्य उत्पादों के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभाव की विस्तृत जानकारी दी गयी और शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित कर छात्र छात्राओं को तंबाकू का इस्तेमाल नही करने से सम्बंधित शपथ दिलवाया गया। इसके अलावे स्लोगन लिखो प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रथम तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।