कोडरमा। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर गुरुवार को उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें विभिन्न विभागों के पदाधिकारी आदि शामिल हुए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्य समारोह स्थानीय बागीटांड़ स्टेडियम में होगी, इसके लिए समारोह स्थल की साफ-सफाई समेत, साज, सज्जा, परेड का रिहर्सल, समारोह स्थल जाने वाले सभी मुख्य मार्गों की साफ-सफाई आदि करवाने का निर्देश दिया।
वहीं डीसी ने कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवस्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई सुनिश्चित करें, राष्ट्रीय समारोह के दिन यातायात व्यवस्था चाक चैबंद रखें, साथ ही विभिन्न विभागों को गणतंत्र दिवस समारोह में कल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित आकर्षक झांकियां निकालने आदि का निर्देश दिया। वहीं गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करवाने, विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को राष्ट्रीय त्यौहार के दौरान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने आदि का निर्णय लिया गया।
मौके पर डीएफओ सौमित्र शुक्ल, डीडीसी ऋतुराज, एसी पूनम कुजूर, एसडीओ रिया सिंह, डीएसओ अविनाश पूर्णेन्दु, डीएसडब्ल्यूओ कनक कुमारी तिर्की, डीटीओ विजय कुमार सोनी, उप निर्वाचन पदाधिकारी पिं्रस गोडविन कुजूर, डीईओ अविनाश राम, सीएस डाॅ. अनिल कुमार समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी आदि मौजूद थे।