रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन से पहले फ्लिपकार्ट मोनुमेंटल सेल 2025 का ऐलान हो गया है। कल यानी 14 जनवरी से शुरु होने वाली फ्लिपकार्ट मॉन्यूमेंटल सेल में प्लस और वीआईपी मेंबर्स को 12 घंटे पहले डील्स का एक्सेस मिल जाएगा। वॉल-मार्ट के मालिकाना हक वाली इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने सेल में सभी ऐप्पल आईफोन मॉडल्स (एप्पल आईफ़ोन) को छूट पर उपलब्ध कराया गया है।
फ्लिपकार्ट ने सेल मेंआईफोन 16 पर ‘महानतम’ डील मिलने का वादा किया है। ऐप्पल के लेटेस्ट आईफोन 16 सीरीज स्मार्टफोन्स को मोनुमेंटल सेल 2025 में छूट पर खरीदने का मौका होगा। मॉन्यूमेंटल सेल में आईफोन 16 सीरीज शुरुआती 63,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगी।आईफोन 16 को 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं आईफोन 16 Plus को 89,900 रुपये की जगह 73,999 रुपये में खरीदने का मौका होगा।
वहीं बात करें प्रो मॉडल्स की तो सेल में इन पर भी आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं। आईफोन 16 Pro स्मार्टफोन को सेल में 1,19,900 रुपये की जगह 1,02,900 रुपये की जगह खरीदा जा सकेगा। वहीं आईफोन 16प्रो मैक्स को ओरिजिनल प्राइस 1,44,900 रुपये की जगह 1,27,900 रुपये में खरीदने का मौका होगा।
आईफोन 16, आईफोन 16 प्रो पर मिल रही छूट
आईफोन 16 स्मार्टफोन को आमतौर पर 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलता है लेकिनफ्लिपकार्ट मोनुमेंटल सेल में यह फोन 63,999 रुपये की कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
आईफोन 16 के 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 69,999 रुपये से सेल में शुरु हो रही है। इस आईफोन पर 6,901 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट है। एचडीएफसी बैंक ऑफर के साथ इस स्मार्टफोन पर 4000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिल जाएगी। इसके अलावा, 2000 रुपये एडिशनल एक्सचेंज बोनस भी है। सभी डिस्काउंट व ऑफर लगाने के साथ फोन की प्रभावी कीमत 63,999 रुपये रह जाती है।
आईफोन 16 Plus, आईफोन 16 Pro और आईफोन 16 Pro Max को रिपब्लिक डे सेल में 73,999 रुपये, 1,02,900 रुपये और 1,27,900 रुपये में लिया जा सकता है।
आईफोन15, आईफोन 14, आईफोन 13 पर डिस्काउंट
आईफोन 15 स्मार्टफोन को सेल में 55,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं आईफोन 15 Plus को सेल में 59,999 रुपये में खरीदने का मौका होगा। जबकि आईफोन 14 और आईफोन 13 को सेल में क्रमशढ 46,999 रुपये और 39,999 रुपये में खरीदने का मौका होगा। बता दें कि यह कीमत बैंक व एक्सचेंज ऑफर को मिलाकर है।
फ्लिपकार्ट मोनुमेंटल सेल 2025 की तारीख व समय
फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे मॉन्युमेंटल सेल 2025 की शुरुआत 14 जनवरी रात 12 बजे से हो जाएगी। लेकिन फ्लिपकार्ट प्लस और वीआईपी मेंबर्स को सेल का एक्सेस 12 घंटे पहले यानी 13 जनवरी दोपहर 12 बजे से मिल जाएगा। यह सेल 19 जनवरी 2025 तक चलेगी।