कोडरमा। उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान पर्यावरण से सम्बंधित सभी अधिनियमों के क्रियान्वयन, एनजीटी द्वारा विभिन्न वादों में पारित आदेशों के अनुपालन आदि की समीक्षा किया गया, साथ ही जिला स्तरीय पर्यावरण समिति में दो विशेषज्ञ सदस्यों के मनोनयन पर चर्चा करते हुए दो सदस्यों के मनोनयन का निर्णय लिया गया। बैठक में सड़क किनारे वृक्षों पर कील ठोककर विज्ञापन से सम्बंधित होर्डिंग बोर्ड लगाने के कारण पेड़ों को हो रहे नुकसान की चर्चा करते हुए जल्द से जल्द ऐसे होर्डिंग को हटाने और इसका प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया।
जिले में संचालित क्रेशरों और खनन लीज (बंद व चालू दोनों) समेत अन्य औधोगिक इकाइयों की सीमाओं पर वृक्षारोपण करवाने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने नगर प्रशासकों को झुमरीतिलैया, कोडरमा नगर पंचायत और डोमचांच नगर पंचायत क्षेत्र के सड़क किनारे वृक्षों पर लगाये गए होर्डिंग्स को अविलंब हटाने का निर्देश दिया। मौके पर डीसी के अलावे डीएफओ सौमित्र शुक्ल, डीडीसी ऋतुराज, एसी पूनम कुजूर, एसडीओ रिया सिंह, डीटीओ विजय कुमार सोनी, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के पदाधिकारी, नगर प्रशासक शंभु कुशवाहा, अंकित कुमार, विभिन्न कार्य एजेंसियों के कार्य पालक अभियंता आदि मौजूद थे।