रांची। रांची के जगन्नाथपुर में रथ यात्रा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। जगन्नाथपुर रथ मेला 20 जून से शुरू होगा। 10 दिनों तक चलने वाले मेले का समापन 29 जून को घूरती रथ यात्रा के साथ होगा। रथ यात्रा की तैयारी अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। इस यात्रा को लेकर पुलिस तथा प्रशासन भी इसकी तैयारियों में जुटा है। 19 जून को नेत्रदान के साथ रथ मेला शुरू हो जाएगा। 20 जून को सामूहिक पूजा के साथ शाम 4:30 से रथ यात्रा की शुरूआत हो जाएगी। 10 दिनों तक चलने वाले इस पवित्र रथ यात्रा का समापन 29 जून को होगा।
जगन्नाथपुर मंदिर रथ यात्रा कार्यक्रम
-चार जून को अपराह्न 1:00 बजे से स्नान यात्रा शुरू होगी।
-19 जून को शाम 4 बजे से नेत्रदान के साथ रथ यात्रा शुरू।
-20 जून को सुबह 5 बजे से दर्शन सुलभ हो जाएगा। दोपहर 2 बजे से रथयात्रा के लिए सामूहिक पूजन शुरू।शाम 4:30 बजे रथ यात्रा की शुरुआत। शाम 6:30 बजे मौसी बाड़ी आगमन।
-29-जून को घूरती रथ यात्रा के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।