WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
मुंबई। महाराष्ट्र के बीड़ जिले में रेत माफिया ने जिलाधिकारी दीपा मुधोल को गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया। इस हमले में जिलाधिकारी बाल-बाल बच गईं, जबकि उनका सुरक्षाकर्मी अंबादास तवाड़े घायल हो गया। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार दीपा मुधोल आज औरंगाबाद-सोलापुर हाई-वे से बीड़ की ओर अपने सरकारी वाहन से आ रही थीं। इस दौरान उन्होंने रेत से भरे वाहन को देखा और उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने अपने वाहन से जिलाधिकारी के वाहन को रौंदने का प्रयास किया। इस घटना में जिलाधिकारी तो बाल-बाल बच गईं, लेकिन उनका सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रेत भरे वाहन को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस रेत माफिया की तलाश कर रही है।