कोडरमा। राज इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को सेना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कदम-कदम बढ़ाए जा गीत से की गई, जिसमें विद्यालय प्रांगण उपस्थित सभी विद्यार्थियों ने एक सुर में गीत गाया और इंडियन आर्मी को सलामी दी। वहीं असेंबली में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्कूल प्रिसिपल राहुल घोष ने कहा कि राष्ट्रीय भारतीय सेना दिवस हर वर्ष 15 जनवरी को फील्ड मार्शल केएम करियप्पा के सम्मान में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि भारत में पहला सेना दिवस 15 जनवरी 1949 को मनाया गया था। इस दिन भारतीय सेना की कमान एक भारतीय नागरिक के हाथ में आई थी।
ब्रिटिश प्रमुख फ्रांसिस बुचर ने भारतीय सेवा कमांडर इन चीफ का पद लेफ्टिनेंट जनरल केएम करियप्पा को सौंपा था। वहीं उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में पहली बार, पहली महिला ऑफिसर तानिया शेर गिल ने लीड किया था। इसके बाद कक्षा सात के विद्यार्थीयों ने सेना दिवस के अवसर पर विशेष सभा अयोजित की, जिसमें आस्था कुमारी ने सेना के विचार, ईशु ने भाषण, लक्ष्मी ने कविता, सुमैया ने सेना पर अद्भुत तथ्य और प्रियांशु ने प्रतिज्ञा करवाई। इसके बाद कक्षा सातवीं और आठवीं के छात्रों के बीच एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता का योजना हुआ, जिसमें कक्षा आठ को विजेता घोषित किया गया।
वहीं चेयरमैन रामलखन सिंह व डायरेक्टर सम्पा सिंह ने अपने संदेश में सभी स्टॉफ व बच्चों को राष्ट्रीय भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए शहीद हुए जवानों के पद चिन्हों पर चलने को प्रेरित किया। मौके पर सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं विद्यार्थी मौजूद थे।