बेगूसराय। जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत विष्णुपुर बहोर की एक छात्रा ने बीती रात घर में खुदकुशी कर ली। परिजनों ने गुरुवार की सुबह खोजबीन की पाया कि उसका शव कमरे के अंदर फंदे पर लटका हुआ है। घटना के बाद से उसका कथित प्रेमी भी फरार है।
घटना के संबंध में लड़की के परिजनों का कहना है कि विभा कुमारी 11वीं कक्षा की छात्रा थी। वह कोचिंग पढ़ने जाया करती थी। बीते सोमवार को कोचिंग जाने के दौरान सूरज छात्रा को लेकर ननिहाल बलिया लेकर चला गया। वहां के परिजनों ने पुलिस को बुलाकर दोनों को सुपुर्द कर दिया। सामाजिक स्तर पर मामला सुलझाने की बात कहकर दोनों को घर लाया गया।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि विभा कुमारी का शव उसके ही घर के कमरे में लटका मिला। सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस दस मिनट में मौके पर पहुंची तो कमरा अंदर से बंद मिला। परिजनों एवं स्थानीय लोगों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि मृतका का रिश्ते के चाचा से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच-पड़ताल कर रही है।