रांची। रांची के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर अपाचे बाइक पर सवार अपराधियों ने फायरिंग की और फरार हो गए। सबसे पहले माया इंटरप्राइजेज मेडिकल स्टोर पर फिर महिलौंग स्थित शशोधर बाइक वर्क्स पर फायरिंग की गई।
अपराधियों ने दोनों जगहों पर पर्चा फेंका है। जिसमें लिखा है कि राजू भाई के इजाजत के बिना दुकान नहीं खुलेगा वर्ना खोपड़ी खोल देंगे। सोनू सिन्हा के नाम से पर्चा फेंका गया है।
अपराधियों ने मेडिकल स्टोर में एक और भागने के क्रम में एक कुल दो फायरिंग की। जबकि शशोधर बाइक वर्क्स के पास दो फायरिंग की है।
हालांकि फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। गोली मेडिकल स्टोर के रैंक में लगी। इससे शीशा टूट गया। मामले की सूचना मिलते ही एएसपी मुख्यालय प्रथम मुमल राजपुरोहित, टाटीसिलवे थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर महेंद्र करमाली और टैक्निकल टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने दोनों जगह से एक-एक खोखा बरामद किया है।
मेडिकल स्टोर में फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।