WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। चुटिया थाना क्षेत्र के सरकारी बस स्टैंड के समीप ऑटो चालक रोहित झा की हत्या करने वाले दोनों अपराधी का अबतक सुराग नहीं मिला है। दोनों अपराधियों ने देर रात घटना को अंजाम दिया था। इस वजह से सीसीटीवी फुटेज में भी उनका चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है। पुलिस ने कुछ अपराधियों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस मृतक के मोबाइल का डिटेल खंगाल रही है। इसके अलावा घटना स्थल का काल डंप भी निकाला जा रहा है।
थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बुधवार को बताया कि पुलिस मामले में काम कर रही है। जल्द ही सफलता मिलेगी। उल्लेखनीय है कि दो बाइक सवार अपराधियों ने रविवार देर रात चुटिया थाना क्षेत्र के ऑटो चालक रोहित कुमार झा की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी घटनास्थल पर बाइक छोड़कर फरार हो गये थे।