सहरसा। पूर्व मंत्री सह भाजपा विधायक डॉ आलोक रंजन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दरभंगा में प्रस्तावित एम्स अस्पताल की जिद्द को छोड़कर सहरसा मे एम्स निर्माण की घोषणा करने की मांग की है ।जिससे कोशी जैसे पिछड़े इलाका का कल्याण हो सके। उन्होने कहा है कि दरभंगा में पहले से ही उच्च स्तरीय मेडिकल कॉलेज की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही हाल में राज्य मंत्री मंडल ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को और विकसित एवं उच्च स्तरीय सुविधा प्रदान करने से अपनी स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा कि सहरसा उत्तर बिहार के मध्य में अवस्थित है।जहां स्वास्थ्य व्यवस्था काफी बदहाल है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग आज भी यहां झोलाछाप चिकित्सक के भरोसे अपना इलाज करवाते हैं। सदर अस्पताल में गंभीर बीमारी रहने पर सीधे रेफर कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2015 में उत्तर बिहार में एक एम्स महाअस्पताल की घोषणा की गयी थी।जिसके उपरांत हमनें केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर सहरसा में ही एम्स अस्पताल निर्माण करवाने आग्रह किया था। केंद्र सरकार की तरफ से राज्य सरकार को जमीन उपलब्ध करवाने हेतु आग्रह किया था। राज्य सरकार के द्वारा जिलाधिकारी से पत्राचार कर जमीन उपलब्धता हेतु विवरण मांगा गया था।जिसमें सहरसा जिला प्रशासन द्वारा अग्रणी रुप से राज्य को सहरसा में जमीन से संबंधित प्रतिवेदन दिया गया।उसके बाबजूद सहरसा के जमीन को नजरअंदाज कर दरभंगा में एम्स निर्माण की घोषणा कर दी गई।परंतु आठ वर्ष बीत जाने के बाबजूद दरभंगा में अबतक निर्माण संबंधित कोई कार्रवाई नही की गई है।वही आनन फानन मे दरभंगा के शोभन में भी जमीन उपलब्ध कराई गई। जिसे केन्द्रीय टीम द्वारा खारिज कर दिया गया। ऐसे में पूर्व मंत्री ने सहरसा में ही एम्स अस्पताल का निर्माण करवाने की मांग मुख्यमंत्री से की है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now