सरायकेला। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार की सुबह पश्चिम सिंहभूम जिले से सरायकेला पहुंचे। सरायकेला स्थित केवीपीएसडी राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय पहुंचने पर सर्वप्रथम जिला प्रशासन द्वारा महामहिम को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर सरायकेला जिला पुलिस प्रशासन के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान राज्यपाल केवीपीएसडी राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय मॉडल स्कूल का भ्रमण कर स्कूली छात्राओं से संवाद स्थापित किया। इस कार्यक्रम के बाद वे ओल्ड एज होम में प्रस्तावित कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। इसके बाद संजय ग्राम स्थित जनजाति आवासीय विद्यालय में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके बाद राज्यपाल गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत ईटाकुदर पंचायत भवन में आयोजित जनता -संवाद कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों से संवाद स्थापित कर उनके बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण करेंगे। इधर, राज्यपाल आगमन को लेकर सरायकेला मुख्यालय समेत अन्य क्षेत्रों में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था स्थापित की गई है।