रांची। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने टेलीफोन नंबर जारी किया है। इन नंबरों पर अब कोई भी व्यक्ति फोन कर राज्य के किसी भी सरकारी स्कूल के संबंध में शिकायत दर्ज करा सकता है।
साथ ही काम करने के एवज में पैसे का डिमांड किया जाता है। कुछ इसी तरह की शिकायत शिक्षा विभाग को मिला जिसको लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय सख्त हो गया है। इस तरह के मामला आये तो उसकी शिकायत माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में कर सकते हैं।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इसे लेकर आम सूचना जारी किया है। इसमें कहा है कि निदेशालय के अंतर्गत संलग्न क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक के कार्यालय और जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में पदाधिकारी, कर्मी या दलाल तत्वों द्वारा विभिन्न कार्यों के लिए पैसे की मांग की जाती है तो दूरभाष संख्या- 0651-2400973 और 0651- 2446363 से सीधा संपर्क कर सकते हैं। इसकी शिकायत की सूचना साक्ष्यों सहित उपलब्ध करायी जा सकती है। इसमें कहा गया है कि शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जायेगा।