हजारीबाग: हजारीबाग खबर मंत्र शहर के बड़कागांव से और कुजू मांडू चरही से साइकिल के साथ-साथ अब मोटरसाइकिल से कोयले की धुलाई कर शहर में धड़ल्ले से महंगे रेटों में भेजी जा रही है और बताया जाता है कि साइकिल में तकरीबन 10 बोरी और मोटरसाइकिल में अब 20 बोरी तक कोयला लोड कर तकरीबन घंटों में शहर को प्रवेश कर जाते हैं और बताया जाता है कि कई पुलिसकर्मियों को भी मैनेज करते हुए प्रवेश करते हैं और फिर शहर हजारीबाग में अच्छे खासे दामों में बेचकर चले जाते हैं और यह अवैध काम प्रशासन के नाक के नीचे हो रही है बड़कागांव रोड से एंजेल हाई स्कूल से लेकर इमली कोठी तक पुलिस की पेट्रोलिंग के द्वारा वसूली की जाती है ।
यह फिर कुज्जू की और की बात करे तो मांडू चरही समेत मुसल थाने को मैनेज करते हुए मोटरसाइकिल और साइकिल कोयला सवार शहर में अवैध कोयले को बेचा करते हैं जिला प्रशासन को इस मामले में संज्ञान लेने की जरूरत है और आए दिन कोयले की बोरी की रेट में इजाफा भी देखा जा रहा है