WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
हजारीबाग। रांची के एक निजी अस्पताल से रोगी को उसके घर देवदानगर, मरकच्चो पहुंचाने जा रहे एंबुलेंस और ऑल्टो कार बनहें के नजदीक आपस में टक्करा गईं, जिसमें एंबुलेंस जेएच 01सी जी 2047 पर सवार देवदानगर के चालक और रोगी के परिजन घायल हो गए। ऑल्टो कार जेएच 02 एवी 9102 में सवार पप्पू कुमार भी घायल हो गया। जानकारी मिलने पर टाटीझरिया थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने अपनी गाड़ी से सभी को विष्णुगढ़ सामुदायिक अस्पताल भेज दिया।