सतगावां (कोडरमा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत मरचोई में ठग गिरोह ने फाइलेरिया रोग का इलाज करने का झांसा देकर लाखों रुपये की जेवर ले उड़े। इस मामले को लेकर ठग गिरोह के दो लोगों को पुलिस ने देर रात सीसीटीवी फुटेज के सहारे पड़ोसी राज्य बिहार के नवादा जिले के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के तकिया पर मुहल्ले से उनके आवास से गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर गिरफ्तार दोनों ठगों ने पूछताछ के दौरान जेबर को नवादा-गया रोड स्थित स्वर्ण व्यवसायी टूटू राज ज्वेलर्स के मालिक विक्की कुमार के यहां बेचने की बात पुलिस को कही।
ठगों के निशानदेही पर पुलिस ने ज्वेलर्स के मालिक विक्की कुमार के घर पर छापेमारी की। हालांकि पुलिस को अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है। वहीं आरोपी स्वर्ण व्यवसायी फरार बताए जा रहे हैं। उल्लेखनीय हो बीते बुधवार को मरचोई निवासी पंकज कुमार सिंह पिता कृष्णकांत सिंह कई सालों से फाइलेरिया रोग से ग्रसित हैं। इसी बीच उन्हें तीन अज्ञात व्यक्ति दो बाइक पर सवार होकर डेबोडीह की तरफ से आते दिखाई दिए। ठगों ने गोनरडीह के समीप पीड़ित पंकज कुमार सिंह को देखते ही फाइलेरिया रोग को ठीक कर देने की बात कही। जिसपर पीड़ित उक्त तीनों अज्ञात लोगों को घर लाये। घर पर पहुंच उक्त तीनों ठग ने जेवर से झाड़ फूंक का झांसा देकर लाखो रुपये जेवर ले उड़े। परिजनों ने प्रखंड के सभी मार्गों पर खोजबीन किया मगर कहीं भी ठगों का पता नहीं चला।
तब परिजनों ने डेबोडीह पहुंच कर वहां लगे सीसीटीवी फुटेज से बाइक पर सवार ठगों के बाइक नंबर के आधार पर देर रात थाने में आवेदन देकर बाइक नंबर देकर पुलिस से जांच करने की गुहार लगाई। तब पुलिस ने उक्त तीन ठग में दो को नवादा के तकिया पर मुहल्ले से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार मो. शमशाद व मो. चुन्नू कुमार रिश्ते में मामा भांजा बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस फरार स्वर्ण कारोबारी और अन्य ठगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है।