चंदवारा (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत उरवां गांव डीवीसी फोर्म में मदनगुंडी में प्रस्तावित टोल प्लाजा में स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया एवं कोडरमा, हजारीबाग जिला के वाहनों को टोल टैक्स मुक्त करवाने को लेकर पूर्व प्रमुख लीलावती देवी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में उपस्थित स्थानीय लोगों के द्वारा विचार विमर्श करते हुए निम्न प्रस्ताव पारित किये गये। बैठक में सर्वप्रथम जागरूकता समिति का गठन किया गया जो मुख्य रूप से कोडरमा व हजारीबाग जिला के मुख्य प्रभावित गांवों में जाकर लोगों को भी प्रचार प्रसार करते हुए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ते हुए आगे की रूपरेखा तैयार करने में सहायक करेंगे।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समिति की अगली बैठक संयोजक कृष्णा यादव के अगुवाई में 24 जुलाई को प्रस्तावित टोल प्लाजा के समीप में 11 बजे दोपहर से होगी। इस बाबत कृष्णा यादव ने कहा की बरही रसोईया धमना टोल प्लाजा, हजारीबाग नगवा टोल प्लाजा दो-दो टोल प्लाजा इससे पूर्व लगभग 20 से 50 किलोमीटर की दूरी पर इससे में ही स्थापित हैं ऐसे में चंदवारा में एक और टोल प्लाजा आम जनता के बजट पर बोझ डालेगा, इससे कोडरमा और हजारीबाग जिला के आस पास के गांव काफी दबाव महसूस कर रहे है, आम जनता के फोर विलर प्राइवेट वाहनों के लिए यह टोल प्लाजा अतरिक्त बोझ बनने के कगार पर है, हम सबको मिलाकर फोर विलर वाहनों को टैक्स मुक्त कराने में अपना अपना योगदान देना होगा, साथ ही टोल प्लाजा में स्थानीय लोगो को रोजगार मिले इस दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाने की आवश्यकता है।
मौके पर महेंद्र यादव, राजू यादव, बीरेंद्र यादव, शीतल यादव, सैयद इबरार, मनोज पासवान, रामदेव यादव, दिनेश यादव, नंदू राणा, देवनारायण शर्मा, अशोक सिंह, रामविलास पासवान, रामपरसाद यादव, परमेश्वर यादव, रविन्द्र यादव, भोला यादव, गणेश साव, लीलावती देवी आदि मौजूद थे।