कोडरमा। समाहरणालय स्थित आधार केंद्र के कर्मी पर राशन कार्ड बनाने के एवज में गरीब महिला से दो हजार रूपए की ठगी की गई। इसे लेकर महिला अपनी शिकायत लेकर उपायुक्त के पास पहुंची। इसी दौरान जब मीडिया कर्मियों ने उक्त गरीब महिला से बातचीत की और आधार केंद्र संचालक गौतम कुमार से बात की तो उन्होंने दो हजार रूपए लेने की बात कबूली और पैसा वापस कर दिया। जिससे उक्त महिला खुशी-खुशी अपने घर चली गई।
आपको बता दें कि गुड़िया खातून पति मो. हाशिम ग्राम मडुआबारी जलवाबाद वार्ड नं 3 निवासी बुधवार को उपायुक्त को आवेदन देने पहुंची थी। इस दौरान जब मीडिया कर्मियों से गुड़िया खातून की बात हुई तो उन्होंने बताया कि मैं करीब दो वर्ष पूर्व अपने भाई आफताब आलम व उनकी पत्नी सहित बच्चों का राशन कार्ड बनाने के संबंध में आई थी, इसी बीच समाहरणालय स्थित आधार केंद्र के संचालक गौतम कुमार ने मुझे कहा कि दो हज़ार रुपया लगेगा और राशन कार्ड एक महीने में बनकर आ जाएगा। मैं उसके बातों में आ गई और उसे दो हजार रुपया दे दी मगर दो वर्ष बीतने के बाद भी आज तक मेरा राशन कार्ड नहीं बना। जब मैं उससे पूछती हूं तो वह राशन कार्ड बन जाने के बात कहकर बात को टाल देता है।
वहीं गुड़िया खातून ने आगे बताया मैं पढ़ी-लिखी नहीं हूं इसलिए उक्त व्यक्ति के झांसे में आ गई, बाद में मुझे पता चला कि राशन कार्ड बनाने में कोई पैसा खर्च नहीं होता है। हालांकि आधार केंद्र संचालक गौतम कुमार के द्वारा उक्त महिला को ठगी के पैसे वापस कर दिया गया। इसके बाद उक्त महिला के द्वारा उपयुक्त को आवेदन नहीं दिया गया और वह पैसा लेकर अपने घर वापस खुशी-खुशी लौट गई।