कोडरमा। उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक कुमारी तिर्की की अध्यक्षता में आधार निगरानी समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में संपन्न हुआ। बैठक में जिला परियोजना पदाधिकारी यूआईडी रवि प्रकाश द्वारा बताया गया कि जिले में सभी आयु वर्ग के लोगों का आधार शत-प्रतिशत बनाया जाना है। कोडरमा जिला अंतर्गत करीब 77000 शून्य से 5 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड बनाया जाना है, जिसके लिए सभी महिला पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण उपरांत आधार किट में ऑनबार्डिंग करने का निर्देश दिया गया।
वहीं 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए नया आधार पंजीकरण के उपरान्त यूआईडी स्टेट पोर्टल के माध्यम से कुल छूटे हुए 10 नए व्यक्तियों का नया आधार पंजीकरण का भौतिक सत्यापन कर प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। वहीं शून्य से 5 वर्ष वर्ग के बच्चों का आधार बनाने को लेकर जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए सभी आधार किट को एक्टिव करने का निर्देश दिया गया। जिले के छूटे हुए आदिम जनजातियों, जिनका आधार कार्ड नहीं बन सका है, उनका आधार बनाने के लिए एक सप्ताह में सभी प्रखंडों के बिरहोर टोला में विशेष शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया गया। वहीं पोस्ट ऑफिस, बैंक एवं पंचायत स्तर पर संचालित आधार केंद्र को जो बंद हो चुके हैं, पुनः चालू करवाने का निर्देश दिया गया।
मौके पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक कोडरमा, प्रभारी निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक मैनेजर, डाक निरीक्षक, यूआईडी प्रतिनिधि रांची, डीपीओ यूआईडी कोडरमा, इडीएम कोडरमा, सीएससी मैनेजर एवं सभी महिला पर्यवेक्षक मौजूद थे।