WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में वनों पर निर्भर आदिवासियों एवं अन्य लोगों को वन अधिकार अधिनियम के तहत वनाधिकार पट्टा देने को लेकर समाहरणालय स्थित सभागर में अबुआ वीर दिशोम अभियान का शुभारंभ करते हुए अधिकारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर द्वारा जिला स्तरीय पदाधिकारियों को अबुआ वीर दिशोम अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर मोबाइल एप्प का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही व्यापक अभियान चलाकर लाभार्थियों को वनाधिकार पट्टा देने से सम्बंधित जानकारी दी गयी।
मौके पर एसडीओ रिया सिंह, प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, वन क्षेत्र पदाधिकारियों, मास्टर ट्रेनर मनोहर चैहान, अनन्त कुमार, ईडीएम राजदेव महतो, असीम सरकार आदि मौजूद थे।