दुमका। नाबालिग साली को भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने उसके जीजा को गिरफ्तार किया है। सोमवार को नाबालिग को जरमुंडी थाना क्षेत्र के सुखजोरा गांव से बरामद किया गया। आरोपित का नाम संतोष मोदी है, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने नाबालिग को बयान दर्ज करने के बाद मेडिकल जांच के लिए दुमका भेज दिया है।
एक जुलाई को मामले में ससुर ने अपने दामाद पर नाबालिग बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई थी। सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित अपनी साली को साथ लेकर सुखजोरा गांव में रह रहा है। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग बालिका को बरामद कर आरोपित जीजा को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि आरोपित संतोष मोदी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।नाबालिग के बयान दर्ज कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है।