WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। थाना क्षेत्र अंतर्गत टेकवा जंगल में ढिबरा के नाम पर माइका का अवैध उत्खनन जोरों पर है। इसमें वन विभाग के संरक्षण का आरोप आम है। हांलाकि कभी कभी छापेमारी भी की जाती रही है। वहीं गुरुवार को वन विभाग और डोमचांच पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी की गई पर उसके पहले ही सूचना मिलने के कारण आरोपी फरार हो गए। छापेमारी के दौरान अवैध उत्खनन में लगे एक जेसीबी को जप्त किया गया।
वन क्षेत्र पदाधिकारी रामबाबू समेत विभागीय अधिकारियों को अवैध उत्खनन की सूचना पहले भी दी गयी थी। आज गुरुवार को वन विभाग और पुलिस की टीम ने छापामारी कर जेसीबी को जप्त किया है। छापामारी अभियान में थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान, वनरक्षी उस्मान अंसारी, सिकन्दर कुमार, गोपाल यादव, कुंदन कुमार समेत अन्य वनकर्मी शामिल थे।