लातेहार। बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत दाढ़ा गांव में प्रेम प्रसंग के मामले में मंगलवार को एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृत युवक की पहचान मनिका थाना क्षेत्र के अलबेलवा गांव निवासी छोटू यादव (20) के रूप में हुई है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि छोटू यादव का प्रेम प्रसंग दाढ़ा गांव निवासी एक युवती से पिछले कई दिनों से चल रहा था। सोमवार को युवती ने फोन कर छोटू यादव को अपने गांव बुलाया। सोमवार की शाम ही छोटू यादव युवती से मिलने के लिए अपने घर से निकला था। इसी बीच मंगलवार को घरवालों को सूचना मिली कि छोटू यादव को दाढ़ा गांव में कुछ लोग पकड़ कर रखे हैं और पंचायत के लिए घरवालों को बुला रहे हैं। सूचना मिलने के बाद जब परिजन दाढ़ा गांव पहुंचे तो देखा कि छोटू यादव मृत पड़ा हुआ है। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
थाना प्रभारी मुकेश कुमार चौधरी ने बताया कि मृतक के परिजनों के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस पूरे मामले की छानबीन आरंभ कर दी है । उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला लग रहा। लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले में स्पष्ट रूप से कुछ बताया जा सकता है।