रांची। तमाड़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में बुंडू महिला थाना में एफआईआर दर्ज हुआ है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार एक साल पहले तमाड़ के कुरचूडीह निवासी सुमित कुमार महतो ने नाबालिग से दोस्ती की। फिर प्रेम जाल में फंसाया और गांव स्थित जंगल ले जाकर दुष्कर्म किया। नाबालिग को घटना के बारे में किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी। डर से नाबालिग ने मामले को छिपाया लेकिन तीन माह बाद गर्भवती होने पर मामला सामने आया।
इसके बाद युवक के परिजनों ने थाना जाने से नाबालिग को रोका और गर्भपात कराने का दबाव बनाया। ऐसा करने पर समाज में रीति-रिवाज से शादी करने पर राजी हुए। फिर नाबालिग को परिजन बुंडू के स्त्री और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रतिमा श्रीवास्तव के पास लेकर पहुंचे और गर्भपात कराया। गर्भपात के बाद नाबालिग घर में रहने लगी। इसी बीच नाबालिग को प्रेमी सुमित महतो ने फोन कर जमशेदपुर बुला लिया।
जमशेदपुर गम्हरिया स्थित टाटा शिव मंदिर में सुमित महतो नाबालिग से शादी की। युवक के घरवाले लड़की को पसंद नहीं करते थे। घर वाले के बहकावे में आकर युवक नाबालिग को प्रताड़ित करने लगा। इतना ही नहीं वह नाबालिग को जमशेदपुर किराये के मकान में छोड़कर भाग गया। इसके बाद नाबालिग के घरवाले शिकायत लेकर महिला थाना बुंडू पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज कराई। बुंडू महिला थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।