रांची। झारखंड प्रशासनिक सेवा (झाप्रसे) के अधिकारी और तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी पाण्डू, पलामू जीत राय मुर्मू पर विभागीय कार्रवाई चलायी जायेगी। उनके विरूद्ध प्रधानमंत्री आवास योजना आवंटन में अनियमितता बरतने, इंदिरा आवाव्स नव निर्माण योजना नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लाभुकों को पुन: पीएम आवास योजना का लाभ देने तथा भुगतान करने, प्रभा देवी के नाम इंदिरा आवास एवं पीएम आवास के लाभुक सूची में रहने के बावजूद उन्हें किसी प्रकार का भुगतान नहीं करने, पक्षपातपूर्ण रवेयाा अपनाने जैसे आरोप लगे हैं।
प्रथम दृष्टया जांच में यह आरोप सही भी पाये गये थे। पलामू के उपायुक्त ने अगस्त 2021 में इस संबंध में राज्य सरकार को प्रपत्र क गठित कर कार्रवाई के लिए लिखा था। पूरे मामले की जांच के बाद राज्य सरकार ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी विनोद कुमार को जांच संचालन पदाधिकारी के पद पर नामित किया है। 15 दिनों में जीत राय मुर्मू से इस संबंध में जवाब मांगा गया है। कार्मिक विभाग पूरे मामले की जांच के बाद अग्रतर कार्रवाई करेगा।