पुणे । आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 30वें मैच में अफगानिस्तान ने अजमतुल्लाह उमरजई, रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी की अर्धशतकीय पारियों की मदद से श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। ये अफगानिस्तान का इस वर्ल्ड कप में किया गया तीसरा सबसे बड़ा उलटफेर है। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड और पाकिस्तान को मात दी थी।
अफगानिस्तान के अब 6 अंक हो चुके हैं। अफगानिस्तान वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की रेस में बना हुआ है।
रहमानुल्लाह गुरबाज रहे फ्लॉप:
242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अफगानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। दिलशान मदुशंका ने उन्हें अपने पहले ही ओवर में क्लीन बोल्ड कर दिया। रहमानुल्लाह गुरबाज के आउट होने के बाद इब्राहिम जादरान और रहमत शाह ने टीम को संभाला। लेकिन 73 के स्कोर पर अफगानिस्तान का दूसरा विकेट भी गिर गया।
रहमत शाह ने बनाए 62 रन:
इब्राहिम जादरान 57 गेंद 39 रन बनाकर दिलशान मदुशंका की गेंद पर कैच आउट हो गए। रहमत खान 61 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर अफगानिस्तान के स्कोर को आगे बढ़ने का काम किया। उन्होंने अपने वनडे क्रिकेट करियर का 25वां अर्धशतक पूरा किया। हालांकि 131 के स्कोर पर अफगानिस्तान को तीसरा झटका लगा। रहमत शाह 62 रन बनाकर आउट हो गए। हशमतुल्लाह शहीदी और अजमतुल्लाह ओमरजई के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम को आसानी से जीत दिला दी।
श्रीलंका ने बनाए थे 241 रन:
अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 241 रनों पर सिमट गई। श्रीलंका के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। एक भी बल्लेबाज के बल्ले से इस मैच के दौरान अर्धशतक नहीं निकला। श्रीलंका के लिए सबसे अधिक 46 रन पथुम निसांका के बल्ले से निकला। वहीं कुसल मेंडिस 39 और सदीरा समरविक्रमा 36 रन बनाने में कामयाब रहे।