इंदौर। शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव की तूफानी बल्लेबाजी के बाद भारत ने गेंदबाजी में दमदार खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में 99 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर 399 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी बारिश से बाधित रही, जिसके कारण DLS मैथड से लक्ष्य को संशोधित कर दिया गया।
बारिश रुकने के बाद ऑस्ट्रेलिया को मैच में जीतने के लिए 33 ओवर में 317 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन पूरी टीम 217 रन के स्कोर पर सिमट गई। गेंदबाजी में भारत के लिए अश्विन और जडेजा ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने दो और मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिए।
शुभमन और अय्यर ने जड़ा शतक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया विरोधी पर हर क्षेत्र में भारी पड़ी। एशिया कप में वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली। विश्व कप से पहले अय्यर की यह पारी भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए निश्चित रूप से राहत की खबर है। अय्यर ने 90 गेंद में 105 रन बनाए जिसमें 11 चौके और 3 छक्के भी शामिल रहे।
वहीं शुभमन गिल ने भी अपने फॉर्म को बरकरार रखते हुए 104 रन बनाकर आउट हुए। वनडे क्रिकेट में शुभमन गिल का यह छठा शतक है। वह भारत के लिए सबसे कम पारियों में छह शतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।
राहुल की बैक टू बैक फिफ्टी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने भी कमाल का खेल दिखाया। राहुल ने मोहाली वनडे के बाद इंदौर में भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और लगातार दूसरी फिफ्टी लगाया। राहुल ने 38 गेंद में 52 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और इतने ही चौके लगाए।
यादव की तेज तर्रार फिफ्टी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने भी अपनी बल्लेबाजी से कहर बरपाया। सूर्यकुमार ने सिर्फ 24 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए।
सूर्यकुमार 37 गेंद में 72 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए। इस पारी में उन्होंने कैमरून ग्रीन के खिलाफ चार गेंद में लगातार 4 गगनचुंबी छक्के जड़ दिए थे।
एबट ने मैच में ला दिया रोमांच
ऑस्ट्रेलिया के लिए नीचे क्रम में बैटिंग करने सीन एबट ने अपनी तेजतर्रार पारी से मैच में रोमांच ला दिया। आखिरी के ओवरों में सीन एबट ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और वनडे क्रिकेट में सिर्फ 25 गेंद में अपना पचासा पूरा कर लिया। एबट 54 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस पारी में उन्होंने 36 गेंद का सामना किया जिसमें 5 छक्के और 4 चौके भी लगाए।