टेक डेस्क: रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई (वोडाफोन आइडिया) ने अपने टैरिफ महंगे कर दिए हैं। और 3 जुलाई से इन कंपनियों के नए रिचार्ज प्लान ही उपलब्ध होंगे जिनकी कीमत पहले से ज्यादा है। टेलिकॉम कंपनियों ने अपने 1 महीने, 3 महीने और 1 साल की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान करीब 25 फीसदी तक महंगे कर दिए हैं। लेकिन सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अभी भी किफायती दाम में टैरिफ प्लान ऑफर करने वाली कंपनी है।
बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान मौजूदा और नए दोनों यूजर्स के लिए हैं। अगर आप जियो, एयरटेल या वीआई(Vi ) से पोर्ट करने की सोच रहे हैं तो आप भी बीएसएनएल के इन प्लान को रिचार्ज करा सकते हैं। बता दें कि नॉर्थ ईस्ट, जम्मू-कश्मीर और असम के अलावा ये प्लान देशभर में उपलब्ध हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि बीएसएनएल अभी 4G नेटवर्क तक ही सीमित है। हम आपको बता रहे हैं बीएसएनएल के उन प्लान के बारे में जो ज्यादा वैलिडिटी के साथ आते हैं और कॉलिंग व डेटा बेनिफिट ऑफर करते हैं।
107 रुपये वाला बीएसएनएल प्लान:बीएसएनएल प्लान 107
107 रुपये वाला किफायती बीएसएनएल प्लान 35 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में 3GB 4जी डेटा और 200 मिनट वॉइस कॉलिंग के लिए मिलते हैं। बीएसएनएल के पास एक 108 रुपये वाला प्लान भी है जिसे पहला रिचार्ज कूपन (FRC) के नाम से जाना जाता है। यह प्लान सिर्फ नए यूजर्स के लिए ही है। इस रिचार्ज में अनलिमिटेड कॉल, 1 जीबी 4G डेटा हर दिन ऑफर किए जाते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है।
197 रुपये वाला बीएसएनएल प्लान: बीएसएनएल प्लान 197
197 रुपये वाले बीएसएनएल प्लान की वैलिडिटी 70 दिन है। इस प्लान में 2जीबी 4जी डेटा, अनलिमिटेड कॉल और पहले 18 दिनों के लिए 100 SMS हर दिन मिलते हैं। यूजर्स चाहें तो 199 रुपये वाला प्लान भी चुन सकते हैं जिसमें 70 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है।
397 रुपये वाला बीएसएनएल प्लान:बीएसएनएल प्लान 397
बीएसएनएल के 397 रुपये वाले प्लान की टोटल वैलिडिटी 150 दिन है। इस प्लान में पहले 30 दिनों के लिए 2जीबी 4G डेटा मिलता है। बीएसएनएल का यह रिचार्ज अनलिमिटेड कॉल के साथ आता है।
797 रुपये वाला बीएसएनएल प्लान:बीएसएनएल प्लान 797
797 रुपये वाले बीएसएनएल प्लान की वैलिडिटी 300 दिन है। इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है। इस प्लान में पहले 60 दिनों के लिए 2GB 4जी डेटा ऑफर किया जाता है।
1,999 रुपये वाला बीएसएनएल प्लान:BSNL Plan 1999
बीएसएनएल के 1,999 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। पैक में 1 साल के लिए कुल 600GB डेटा मिलता है। इस प्लान के साथ यूजर्स थर्ड-पार्टी सर्विसेज के लिए BSNL ट्यून्स और सब्सक्रिप्शन का फायदा ले सकते हैं।
आपको बता दें कि बीएसएनएल के ये प्रीपेड प्लान निजी टेलिकॉम कंपनियों- Airtel, Jio और vi की तुलना में अब ज्यादा किफायती हैं। बता दें कि प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने हाल ही में अपने टैरिफ महंगे कर दिए हैं और 3 जुलाई से नए रिचार्ज प्लान उपलब्ध होंगे।