भारती एयरटेल अपने ग्राहकों को तीन ऐसे प्रीपेड प्लान ऑफर करती है जिनकी वैलिडिटी 1 महीना है। बता दें कि इन तीनों प्रीपेड प्लान में पोस्टपेड जैसी सर्विसेज मिलती हैं। कन्वेंशल प्रीपेड प्लान की तरह इनमें 28 या 56 दिन की जगह पूरे 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है। यानी ग्राहक महीने की जिस तारीख को रिचार्ज करते हैं तो अगले महीने उसी तारीख पर दोबारा रिचार्ज करना होगा।
उदाहरण के लिए अगर किसी यूजर ने 5 सितंबर को रिचार्ज किया है तो यह प्लान 4 अक्तूबर तक एक्टिव रहेगा। और अगले महीने 5 अक्तूबर को ही रिचार्ज करना होगा। एयरटेल के मंथली वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान की कीमत 379 रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा 429 और 609 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में भी पूरे 1 महीने की वैलिडिटी मिलती है। लेकिन इनमें मिलने वाले फायदे अलग-अलग हैं।
379 रुपये वाला एयरटेल प्लान
एयरटेल के इस रिचार्ज में हर दिन 2 जीबी डेली डेटा मिलता है। इस प्लान में 100 SMS हर दिन और अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जाता है। यह प्लान रिचार्ज की तारीख से पूरे 1 महीने तक वैलिडट रहता है।
429 रुपये वाला एयरटेल प्लान
429 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में एयरटेल ग्राहकों को डेली 2.5 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 5 रुपये टॉक टाइम, 100SMS हर दिन ऑफर किए जाते हैं। एयरटेल का यह प्लान अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ आता है। इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 1 महीना है, यानी जिन लोगों को थोड़े ज्यादा डेटा की जरूरत है, वो इस प्लान को ले सकते हैं।
609 रुपये वाला एयरटेल प्लान
एयरटेल के 609 रुपये वाले प्लान में कुल 60 जीबी डेटा मिलता है। इस रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 300 एसएमएस एक महीने के लिए मिलते हैं। जिन लोगों को डेली लिमिट के बिना ज्यादा डेटा अलाउंस चाहिए, उनके लिए यह प्लान पर्फेक्ट है।