वाराणसीः भोजपुरी अभिनेत्री (आकांक्षा दुबे की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में आरोपी गायक समर सिंह की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। साथ ही पुलिस ने उसे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी समर सिंह को बीते शनिवार की शाम को रिमांड मजिस्ट्रेट तृप्ति सिंह की अदालत में पेश किया। जहां पर पुलिस ने समर सिंह को 72 घंटों की कस्टडी रिमांड पर रखने की अनुमति मांगी। इस पर अदालत ने पुलिस को सारनाथ थाने से संबंधित कोर्ट के सामने 10 अप्रैल को प्रार्थना पत्र पेश करने के लिए कहा है। 6 अप्रैल की रात गाजियाबाद में अपने रिश्तेदार के घर ठहरने गए समर सिंह को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। इसके बाद उसे गाजियाबाद की अदालत में पेश कर पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर सड़क मार्ग से शनिवार की सुबह वाराणसी लेकर आई। लगभग सात घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस ने समर सिंह को रिमांड मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया। उधर, संजय सिंह की तलाश में सारनाथ थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच की तीन टीमों की दबिश जारी है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now