WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा सत्र 2024-25 का सोमवार को तीसरे दिन वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश कर रहे हैं। बजट सत्र में शामिल होने सदन पहुंचे नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने बजट को लेकर भाजपा सरकार पर तंज कसा है।
अखिलेश यादव ने विधानसभा पहुंचने पर सदन कार्यवाही में जाते हुए पत्रकारों से कहा कि बजट नाम का नहीं, काम का होना चाहिए। बीजेपी हर बार कहती है कि सबसे बड़ा बजट लेकर आए हैं। हमें उम्मीद है कि किसान की आय दोगुनी होगी। युवाओं के लिए रोजगार पर ध्यान रखा जाएगा और जन विकास को लेकर बजट पेश होगा।
देखा गया है कि जो हमने 90 प्रतिशत आबादी (पीडीए) डिफाइन की है उसको क्या मिलने जा रहा है। अभी तक जो दिल्ली व उप्र सरकार के बजट बनते हैं वो सिर्फ 10 फीसद लोगों के लिए ही बजट तैयार किया जाता है।