रांची। राजधानी रांची के पहाड़ी मंदिर सहित सभी शिवालयों में सावन की पहली सोमवारी को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को है। पहाड़ी मंदिर, चुटिया के सुरेश्वर धाम, कोकर शिव मंदिर, बरियातू, लालपुर, पंडरा, हिनू, बूटी मोड, धुर्वा सहित अन्य शिवालयों को आकर्षक रूप से फूलों से सजाया गया है। साथ ही आकर्षक लाइट्स भी लगाई गई हैं।
सावन के पहली सोमवारी को लेकर सभी शिवालयों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। खासकर पहाड़ी मंदिर में सीसीटीवी और महिला और पुरुष बलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा सादे लिबास में भी पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी रांची में लगभग दो हजार पुलिस कर्मियों को लगाया गया है।
एसएसपी किशोर कौशल ने रविवार को बताया कि सावन की पहली सोमवारी को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने को कहा गया है।