झुमरीतिलैया (कोडरमा)। स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत केंद्र सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देश पर प्रदेश के सभी नगर निकाय में ’स्वच्छ तीर्थ अभियान’ चलाया जा रहा है। इसके तहत झुमरीतिलैया नगर परिषद क्षेत्र के सभी धार्मिक स्थलों एवं उनके आसपास के क्षेत्रों की गहन सफाई की गई। स्थानीय धार्मिक व सामाजिक समितियों के साथ बैठक कर मंदिरों में सफाई व्यवस्था की तैयारी पर चर्चा की गई। साथ ही सफाई कर्मियों की दो टीमों का गठन किया गया। वहीं नगर प्रशासक हर्षवर्धन ने बताया कि सभी मंदिरों व शहर की सफाई को लेकर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए कई टीमें बनाई गई हैं।
पिछले तीन दिनों से नगर परिषद क्षेत्र के सभी मंदिरों की सफाई की जा रही है। रविवार को सभी मंदिरों की सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया। मंदिरों के अलावा उसके आसपास क्षेत्र में भी सफाई की गई। सोमवार को भी सफाई कर्मियों को मंदिरों के आसपास सफाई के लिए लगाया जाएगा। वहीं नोडल पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार मोदी ने बताया कि कोडरमा स्टेशन के पास काली मंदिर, डॉक्टर गली, हनुमान मंदिर, सामंतो काली मंदिर, श्रीसंकटमोचन मंदिर, महाराणा प्रताप चौक, श्रीराम मंदिर, सीएच स्कूल रोड, श्री सत्यनारायण मंदिर खुदरापट्टी जैन मंदिर, रजगढ़िया रोड, गायत्री शक्तिपीठ बाईपास रोड, गुरुद्वारा डाक्टर गली, बेलाटांड मंदिर, दुर्गा मंदिर गुमो आदि की सफाई की गई।
स्वच्छता निरीक्षक राजू राम की निगरानी में सफाई कर्मियों ने सभी मंदिरों की सफाई की। इस दौरान सहायक अनिल कुमार, फील्ड सुपरवाइजर बलराम कुशवाहा, मुकेश राणा व उमेश कुमार, सफाई जमादार दिनेश यादव व मिथिलेश भुइयां आदि मौजूद थे।