कटिहार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर पूरे भारतवर्ष में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत कटिहार रेलमंडल के 75 रेलवे स्टेशनों से अमृत वाटिका निर्माण हेतु वीर शहीदों की मिट्टी कलश में भरकर अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन से कटिहार की एक युवा टीम दिल्ली के लिए रवाना हुआ। कटिहार जंक्शन पर कटिहार रेलमंडल के डीआरएम सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें सैकड़ों संख्या में महिला और पुरुष रेलकर्मी शामिल हुए।
इस संदर्भ में डीआरएम श्री कुमार ने बताया की देशभक्ति की जज्बे से ओतप्रोत रेल कर्मियों ने बड़े ही उत्साहपूर्वक रेलमंडल के 75 स्टेशनों से लिए गए वीर सपूतों के घर की मिट्टी को अमृत कलश में भरकर अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली रवाना किया गया। कलश को दिल्ली रवाना करने से पहले डीआरएम सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलश को रेलकर्मियों ने रेल परिसर का भ्रमण किया। वही इस दौरान महिलाओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा था। सभी एक स्वर में भारत माता की जय घोष करते हुए हाथ में कलश लिए हुए ट्रेन की बोगी की ओर बढ़ रहे थे। अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी को फूलों से सजाया गया था जिसमें अमृत कलश को रखा गया।
कटिहार रेलमंडल के सीनियर डीपीओ अतुल कुमार मिश्रा ने बताया कि यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है और हमारे देश के वीर सपूतों को यह कार्यक्रम समर्पित है। जो पूरे भारतवर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर यह कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। कटिहार की मिट्टी के कन-कन में ध्रुव कुंडू जैसे वीर सपूत बसे हुए हैं। इसी के तहत कटिहार रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से वीर सपूतों की घर की माटी अमृत कलश में भरकर दिल्ली भेजा गया है, जहां अमृत वाटिका का निर्माण में इस मिट्टी का उपयोग होगा। इस मौके पर डीआरएम सुरेंद्र कुमार के साथ एडीआरएम चौधरी विजय कुमार, सीनियर डीसीएम जी प्रशांत कुमार, सीनियर डीपीओ अतुल कुमार मिश्रा, सीनियर कमांडेंट आरपीएफ कमल सिंह, सीनियर डीएमई अमरनाथ झा, डीसीएम अमिताभ मिश्रा, चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर उमाशंकर सहित सभी रेल अधिकारि, यूनियन प्रतिनिधि मौजूद थे।