रांची। अधिवक्ता गोपी कृष्ण हत्याकांड मामले में हत्यारों का सहयोग करने वाले फरार आरोपित खेमलाल कालिन्दी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मुड़ला पहाड़ का रहने वाला है। इसके पास से हत्याकांड में प्रयुक्त एक देशी कट्टा, एक गोली और एक खोखा बरामद किया गया है।
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दो अगस्त को सुखदेवनगर स्थित महुआटोली जेरोक्स दुकान के पास दो अज्ञात अपराधकर्मियों के जरिये अधिवक्ता गोपी कृष्ण की चाकू एवं गोली मार कर हत्या कर दिया गया था। उसके बाद मामले में दोनों अपराधी रोशन मुण्डा और संदीप कालिन्दी को गिरफ्तार किये गया था। दोनों गिरफ्तार अपराधी के जरिये बताया गया कि अधिवक्ता गोपी कृष्णा के हत्या करने के बाद भागने के क्रम में एक देशी कट्टा एवं गोली खेमलाल कालिन्दी (संदीप कालिन्दी का भाई) को छिपाने के लिए दिये थे। और वह दोनों अपराधी को भगाने में भी सहयोग किया था।
इसके बाद से ही पुलिस खेमलाल कालिन्दी को खोज रही थी। इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि खेमलाल कालिन्दी सिमडेगा के केरसाई थाना क्षेत्र के चिनजोर स्थित अपने जीजा के घर में छिपा हुआ है। सूचना के कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने सिमडेगा में छापेमारी कर खेमलाल कालिन्दी को गिरफ्तार किया। आगे इनसे देशी कट्टा के बारे में पूछताछ करने पर बताये कि हथियार को अपने घर के पास मुडला पहाड़ में छिपा के रखे है। इसके बाद छापामारी टीम ने सिमडेगा से खेमलाल कालिन्दी को लेकर मुड़ला पहाड़ सुखदेवनगर से देशी कट्टा एवं गोली बरामद किया। इस संबंध में सुखदेवनगर थाना में अलग से आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।