मुजफ्फरपुर।मुजफ्फरपुर के सुस्ता पंचायत के रतवाड़ा गांव में खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की अति प्राचीन मूर्ति मिली है। मूर्ति ग्रेनाइट पत्थर को तराश कर बनाई हुई है। सुस्ता पंचायत के पूर्व मुखिया मुकेश शर्मा ने बताया कि रतवाड़ा में श्मशान घाट में शवदाह गृह का निर्माण कार्य चल रहा है। उसी जगह पोखर से मिट्टी खुदाई कर निर्माण स्थल को भरा जा रहा है। इसी दौरान मिट्टी खुदाई करते समय भगवान विष्णु की मूर्ति निकली है।पूर्व मुखिया ने बताया कि इस बारे में एसडीओ पूर्वी और टाउन डीएसपी को फोन कर के सूचित कर दिया गया है। मूर्ति को सुरक्षित रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन को मूर्ति सौंप दी जायेगी। दूसरी ओर मूर्ति निकलने की खबर इलाके में तेजी से फैलने के साथ चर्चा में रही। निर्माण स्थल पर मूर्ति देखने के लिए कुछ ही देर में लोगों की भीड़ जुट गयी थी। बताया गया कि जमीन के भीतर करीब 11 फीट खुदाई के बाद मूर्ति निकली है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now