भवनाथपुर। प्रधानमंत्री फसल बीमा का क्षतिपूर्ति किसानों को भुगतान नहीं किए जाने से भवनाथपुर प्रखंड के किसानों में आक्रोश व्याप्त है। किसानों ने जल्द फसल बीमा क्षतिपूर्ति का भुगतान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। किसानों ने बताया कि 2018-19 एवं 2019-20 में भिन्न-भिन्न बीमा कंपनी के द्वारा अपना अपना बीमा कराए थे। अभी राज्य के कृषि मंत्री के द्वारा पेपर के माध्यम से खबर मिला था कि राज्य के किसानों का फसल बीमा का पैसा मिलेगा। परंतु प्रखण्ड के गिने चुने किसान के खाता में पैसा आ रहा है, जो कि राशि बहुत कम है। भवनाथपुर प्रखण्ड में लगभग प्रतिवर्ष हजारों किसान बीमा कराए हैं। ज्ञात हो कि 2018 में झारखण्ड सरकार के द्वारा पूरा प्रदेश सूखा क्षेत्र घोषित था।
इसके बाद भी जिला के अन्य प्रखण्ड में 20 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से दिया जा रहा है, लेकिन गढ़वा जिला के भवनाथपुर तथा अन्य प्रखण्डों में क्षतिपूर्ति के मुताबिक कम राशि मिल रहा है उसमे भी गिने चुने किसानों को दिया जा रहा है। जबकि 2017 में भी भवनाथपुर के किसानों को फसल बीमा के लाभ से वंचित रखा गया था। किसानों ने केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवं बीमा कंपनी से क्षतिपूर्ति के राशि भुगतान करने की मांग किया है। मौके पर ब्रजेश सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा, राज कुमार रावत, प्रयाग रावत, देवेंद्र प्रसाद यादव, अरविंद प्रसाद पाल, सुनील रावत, सुशील रावत, ह्रषिकैश रावत, दिनेश रावत, शंभू सिंह, विनोद सिंह, सीता राम पासवान, सौरभ कुमार चौबे, प्रदीप रावत, मनोज यादव, रविंद्र पाल, असर्फी पाल, अखिलेश पाल, उपेंद्र चौबे सहित कई लोग उपस्थित थे।