तेहरान: ईरान की सरकार एक बार फिर महिलाओं के खिलाफ हिजाब को लेकर दबाव बढ़ाने लगी है। ईरान में हिजाब के सख्त कानूनों को लेकर महिलाओं ने बड़ा प्रदर्शन किया था। लेकिन इसके बावजूद भी ईरान की सरकार अब इन नियमों को न मानने पर मुकदमा चलाने की धमकी दे रही है। ईरान के पुलिस प्रमुख ने कहा कि हिजाब से जुड़े नए नियमों को न मानने पर महिलाओं पर मुकदमा चलाया जाएगा और बिजनेस बंद होने का भी जोखिम हो सकता है। इसके अतिरिक्त अब स्मार्ट कैमरा भी महिलाओं की जासूसी करेंगे।
ब्रिगेडियर जनरल अहमदरजा रदान के हवाले से कहा कि नए कानून के तहत, अगर कोई ईरानी महिला सार्वजनिक स्थानों पर या फिर अपनी कार के अंदर सिर ढंकने से इनकार करती है तो उन्हें मुकदमे का सामना करना पड़ेगा। उनके वाहन भी जब्त किए जाएंगे। इससे पहले पिछले साल सितंबर में 22 साल की महसा अमीनी को हिजाब न पहनने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। ईरान की तथाकथित नैतिकता पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। पुलिस ने ड्रेस कोड का उल्लंघन करने वाली महिलाओं की पहचान करने और उन्हें चेतावनी भेजने के लिए स्मार्ट कैमरे और उपकरण का उपयोग करने की योजना बनाई है। हिजाब उतारने वाली महिलाओं को गाड़ी के चालान की तरह नोटिस भेजा जाएगा।
100 से ज्यादा बिजनेस बंद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान के इस्लामिक ड्रेस कोड का पालन करने में विफल रहने पर पिछले महीने में 100 से ज्यादा स्टोर और बिजनेस बंद कर दिए गए थे। ईरान के अधिकारियों ने विरोध से जुड़े होने के कारण दिसंबर और जनवरी में चार लोगों को फांसी दी थी। अधिकार समूहों का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान सरकार की कार्रवाई से 400 से ज्यादा लोग मारे गए और हजारों लोगों की गिरफ्तारी हो गई।