कोडरमा। चंदवारा प्रखंड अंतर्गत भोंडो एवं आरागारो पंचायत में सरकार के द्वारा चलाये जा रहे महत्वपूर्ण सावित्रीबाई फूले योजना के लाभ दिलाने के एवज में आँगनबाड़ी सेविका गीता देवी एवं सुनीता देवी द्वारा सरकार द्वारा एक हजार एवं पाँच हजार रुपया बालिकाओं से मांग की जा रही है। जहां सोमवार को इन दोनों पंचायतों से आई बालिकाओं ने उपायुक्त आदित्य रंजन को एक आवेदन सौंपा है। दिये गये आवेदन में बताया गया कि चंदवारा प्रखंड के भोंडो एवं आरागारो पंचायत में सावित्रीबाई फूले योजना का लाभ दिलाने के एवज में आँगनबाड़ी सेविका गीता देवी एवं सुनीता देवी द्वारा हम बालिकाओं से एक हजार व पांच हजार रुपया की मांग की जा रही है।
वहीं बालिकाओं ने बताया कि हम बालिकाएं जो अठारह वर्ष से ज्यादा हो गये हैं वोटर कार्ड बनवाने के लिए भी पंद्रह सौ रुपया की मांग की, पैसा नहीं देने पर हमें सावित्रीबाई फुले योजना का लाभ नहीं देने व वोटर आईडी कार्ड नहीं बनाने की धमकी दी जाती है। वहीं उपायुक्त ने सेविकाओं पर जांच के बाद सख्त सख्त कार्रवाई की बात कही।