ला पीएजेड। मौजूदा चैंपियन अर्जेंटीना ने बोलीविया पर 3-0 से जीत के साथ दक्षिण अमेरिका के 2026 फीफा विश्व कप क्वालीफायर में अपनी शानदार शुरुआत बरकरार रखी। कप्तान लियोनेल मेसी के बिना खेलते हुए, मैच के 31वें मिनट में एंज़ो फर्नांडीज ने गोल कर अर्जेंटीना को बढ़त दिला दी।
इसके कुछ ही समय बाद जब रॉबर्टो फर्नांडीज को क्रिस्टियन रोमेरो को कड़ी चुनौती देने के लिए दूसरा पीला कार्ड दिखाया गया तो मेजबान टीम को 10 खिलाड़ियों से खेलना पड़ा।
मैच के 42वें मिनट में निकोलस टैग्लियाफिको ने हेडर के जरिये गोल कर अर्जेंटीना की बढ़त 2-0 कर दी।
निकोलस गोंजालेज ने इसके बाद मैच के 83वें मिनट में एक और गोल कर अर्जेंटीना की बढ़त 3-0 कर दी और अंत में यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना के अब अपने शुरुआती दो क्वालीफायर मैच से छह अंक हैं जबकि बोलीविया को अभी भी खाता खोलना है।