सीतामढ़ी। मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे सीतामढ़ी जिला के डुमरा सीओ चंद्रजीत प्रकाश को निगरानी विभाग की टीम ने पकड़ा। सीओ प्रकाश एक व्यक्ति से 25 हजार रूपया नगद रिश्वत ले रहे थे। रिश्वत लेते रंगे हाथों निगरानी की टीम ने उन्हें दबोचा है। बताया गया है कि सरकारी आवास से ही वे पकड़े गये। निगरानी के अधिकारी गोपाल कृष्ण ने सीओ की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उनकी गिरफ्तारी के बाद अंचल में हड़कंप मच गया। बताया गया है कि उन्हें घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। बताया गया कि डुमरा अंचल क्षेत्र के रामपुर परोरी गांव के गौरी शंकर सिंह की जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है। उन्होंने जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में दो बार वाद दायर किया था। दोनों बार उनके पक्ष में फैसला हुआ था। साथ ही डुमरा सीओ को अतिक्रमण खाली कराने का आदेश दिया गया था। दोनों आदेश को सीओ द्वारा नजरंदाज कर दिया गया था। यानी आवेदक की सीओ एक नही सुनते थे। तब आवेदक सिंह डीएम के यहां दो बार अपील वाद दायर किये।
डीएम की भी नही सुनते थे सीओ
डीएम मनेश कुमार मीणा ने भी दोनों बार की अपील पर सुनवाई की और आवेदक सिंह के पक्ष में फैसला दिया। इस दौरान डीएम ने सीओ को संबंधित जमीन से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था, लेकिन डीएम के भी उक्त दोनों आदेश को सीओ प्रकाश ने गंभीरता से नहीं लिया। आवेदक डीएम के आदेश के प्रति लेकर सीओ के यहां बार-बार दौड़ लगाते रहे, लेकिन वे कुछ सुनने को तैयार ही नहीं थे। यानी सीओ की मंशा कुछ और थी। वे रिश्वत लेना चाहते थे, लेकिन खुलकर बोल नही रहे थे। आवेदक परेशान थे। एक दिन आवेदक ने ही उनसे आग्रह किया कि ‘कुछ लेकर’ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर दें। गौरी शंकर सिंह के सुखी संपन्न होने को भांप कर सीओ ने सीधे 50 हजार रूपयों की डिमांड की। दोनों में बात 25 हजार रुपये पर बनी।