बेरमो : बेरमो / नावाडीह प्रखंड उपरघाट के सारूबेड़ा-पिलपिलो मार्ग पर पलामू वस्ती के समीप 16 सितंबर को गार्डवाल बनाने में लगा मशीन अचानक पलट गया। इस घटना में सहायक ऑपरेटर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक पेंक-नारायणपुर थाना के जुड़ामना निवासी प्रशांत कुमार तुरी बताया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार सारूबेड़ा-पिलपिलो मार्ग पर पलामू-जूरमरवा जंगल के पास निर्माणाधीन सड़क बनाने के दौरान हादसे में मिलर मशीन के सहायक ऑपरेटर प्रशांत कुमार तुरी की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार अचानक मिलर मशीन का संतुलन बिगड़ गया और वह लगभग 20 फीट निचे खेत में पलट गया। जिससे मशीन का सहायक ऑपरेटर प्रशांत मशीन के नीचे दब गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त भयावह घटना को देख मिलर मशीन का ऑपरेटर सत्येंद्र यादव वहीं बेहोश होकर गिर गया। उसका इलाज डीवीसी के बोकारो थर्मल अस्पताल में चल रहा है। सूचना पाकर पेंक-नारायणपुर तथा नावाडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मशीन में दबे शव को कड़ी मशक्क़त से बाहर निकाला।उक्त हृदय विदारक घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के आश्रित को 20 लाख रुपए मुअवाजा और कंपनी में स्थायी नौकरी की मांग को लेकर पिलपिलो-सारूबेड़ा मुख्य पथ को जाम कर दिया।
घटनास्थल पर पहुंचे कंपनी के ठेकेदार जयलाल महतो को भी ग्रामीणों का कोपभाजन का शिकार बनना पड़ा। ठेकेदार को बीच सड़क पर बैठ़ाकर ग्रामीण घेरे रहे। आखिरकार लंबी वार्ता के बाद ठेकेदार द्वारा 9 लाख रुपया मृतक के परिजनों को देने की सहमति बनी उसके बाद ही यह मामला शांत हुआ और घटना स्थल से शव हटाया जा सका।