रामगढ़ । आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) ने रामगढ़ जिले के बरकाकाना रेलवे स्टेशन से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 1140 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ है। इनमें एम्फ़ैटेमिन पाउडर (कोकीन का विकल्प) 750 ग्राम, ब्राउन शुगर 45 ग्राम और हेरोइन मिक्स 350 ग्राम है। इसकी कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा इन लोगों के पास से चार मोबाइल फोन, दस हजार रुपये और रेलवे टिकट बरामद किया गया है।
एटीएस के एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार नशा कारोबारियों में बिहार के बक्सर निवासी लालबाबू चौबे, पश्चिम बंगाल निवासी मीरा चौधरी और पार्वती देवी शामिल हैं। गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड एटीएस की टीम ने जीआरपी बरकाकाना की सहयोग से बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को छापेमारी की। इस दौरान एटीएस की टीम ने नशा कारोबार से जुड़े तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस तीनों आरोपित से पूछताछ कर रही है।