रांची। आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। इसके लिए एटीएस ने कोर्ट में आवेदन दिया है। एटीएस ने रिमांड के लिए विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की कोर्ट से अमन को 15 दिनों की रिमांड देने की इजाजत मांगी है।
गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव की ओर से अधिवक्ता विश्वजीत मुखर्जी ने शुक्रवार को कोर्ट में बहस की और एटीएस के 15 दिनों की रिमांड मांगे जाने का पुरजोर विरोध किया। उन्होंने अदालत से कहा कि उन्हें दो- दो दिन का रिमांड दिया जाए। एक बार इतने दिनों का रिमांड देना उचित नहीं है। साथ ही उन्होंने पेशी के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने का भी आग्रह अदालत से किया। इसके अलावा मेडिकल जांच के लिए भी अमन को हॉस्पिटल ले जाने के बजाय डॉक्टर को बुलाकर जांच कराने की मांग की। उनके मुवक्किल को जान का खतरा है।
उल्लेखनीय है कि अमन श्रीवास्तव को गुरुवार सुबह न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।